helo status, helostatus over 3 years ago
Small2_20200822_224340

23 August 2020 current affairs : भारत और विश्व से संबंधित जितने भी 23 अगस्त के करंट अफेयर के प्रश्न बनते हैं , उनकी हम आज बात करेंगे | जो आपके आने वाले एग्जाम SSC, UPSC,RAILWAY, Bank, आदि परीक्षा में उपयोगी होंगे |

आइए हम बात करते हैं 23 अगस्त 2020 के करंट अफेयर्स की - Daily Current Affairs

Current affairs in Hindi - 23 August 2020 question and answer in Hindi with theory

1) हाल ही में नए चुनाव आयुक्त किसे बनाया गया है ?

➡️ राजीव कुमार

⏩ पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है । वह 1 सितंबर से अशोक लवासा का स्थान लेंगे ।

⏩ राजीव कुमार 1984 बैच झारखंड कैडर के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी है ।

2) हाल ही में तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक सम्मान 2020 के लिए किसे चयनित किया गया है ?

➡️ जितेंद्र सिंह लोहिया

⏩ अंतरराष्ट्रीय स्तर के पैरा स्विमर जितेंद्र सिंह लोहिया (ग्वालियर) को प्रतिष्ठित तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक समान 2020 के लिए चयनित किया गया है । सत्येंद्र को यह सम्मान राष्ट्रपति रामनाथ गोविंद 29 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में देंगे ।

current affairs 23 aug

0 Comments 1 Vote Created

Default_avatar